Janmashtami 2024 Date Shubh Muhurt: गजकेसरी योग में मनाई जाएगी जन्माष्टमी, इस शुभ मुहूर्त में होगी श्रीकृष्ण की पूजा

Krishna Janmashtami 2024: जन्माष्टमी पर इस शुभ मुहूर्त में करें लड्डू गोपाल का पूजन, जानें पूजा विधि और उनके जन्म की कथा

Krishna Janmashtami kab manae jayegi
Krishna Janmashtami 2024

Krishna Janmashtami 2024 भगवान कृष्ण के जन्मोत्सव पर देशभर में कार्यक्रम आयोजित किया जाता है वहीं घरों में बाल रूप लड्डू गोपाल जी की विधि विधान से पूजा होती है।

कृष्ण जन्माष्टमी कब से कब तक मनाई जाएगी पूरी जानकारी जानिए।


Janmashtami 2024 Shubh muhurt Kya Hai इस बार भादो कृष्ण अष्टमी तिथि 26 अगस्त को सुबह 03.39 से लेकर 27 अगस्त को देर रात 02.19 तक रहेगी, ग्रहस्थ लोग 26 अगस्त को जन्माष्टमी मनाई जाती है। इस दिन श्रीकृष्ण की पूजा का शुभ मुहूर्त मध्यरात्रि 12.00 बजे से लेकर 12.44 बजे तक मनाई जाएगी।

Janmashtami 2024 Date Shubh Muhurt हर साल भाद्रपद माह के कृष्ण पक्ष की अष्टमी तिथि के दिन भगवान श्रीकृष्ण का जन्मोत्सव मनाया जाता है। इस वर्ष यह महोत्सव 26 अगस्त और 27 अगस्त को मनाया जाता है। यह भगवान कृष्ण का 5251वां जन्मोत्सव है। जानकारों के अनुसार, 26 अगस्त को स्मार्त यानी गृहस्थ धर्म का पालन करने वाले जन्माष्टमी मनाई जाएगी। वहीं, 27 अगस्त को वैष्णव संप्रदाय के लोग जन्माष्टमी मनाने पूरा प्रोग्राम आयोजित किया जा रहा है।

कृष्ण जन्माष्टमी के लिए शायरियां।

आज भी 'प्रेम' के और 'कृष्ण' के अफ़्साने हैं
आज भी वक़्त की जम्हूरी ज़बाँ है उर्दू
- अता आबिदी


प्यार में कैसी थकन कह के ये घर से निकली
कृष्ण की खोज में वृषभानु-लली मीलों तक
- कुंवर बेचैन 


देखिए होगा श्री-कृष्ण का दर्शन क्यूं-कर
सीना-ए-तंग में दिल गोपियों का है बेकल
- मोहसिन काकोरवी

राम और कृष्ण के जीवन से तुझे प्यार मगर
बादा-ए-हुब्ब-ए-मोहम्मद से भी सरशार मगर
- कंवर महेंद्र सिंह बेदी सहर


किसी समय में धनुष-बान को संभाला था
इसी दयार ने देखी है 'कृष्ण' की लीला
- फ़िराक़ गोरखपुरी

कृष्ण का हूं पुजारी अली का बंदा हूं
'यगाना' शान-ए-ख़ुदा देख कर रहा न गया
- यगाना चंगेज़ी

आज कृष्ण जन्माष्टमी का त्यौहार बड़ी उत्सव से मनाया जा रहा है तो आप अभी त्यौहार आसानी से बना सकते हो तो आप इस पोस्ट को अपने सभी रिश्तेदारों को शेयर कर दो जो वह भी कृष्ण जन्माष्टमी के बारे में कुछ थोड़ी सी जानकारी जान ले और आप के लिए मैंने थोड़ी सी मनोरंजन के लिए ऊपर चार या पांच शायरी दे दिए तो आप उनसे पड़कर अपना मनोरंजन कर ले धन्यवाद दोस्तों और पोस्ट को सभी जगह पर शेयर कर दें।

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें।




Post a Comment

Previous Post Next Post