भारत प्रसिद्ध आम किस्में कोन कोन सी है, आम की अधिक उत्पादन देने वाली किस्में कोन सी है, जानिए
विश्व प्रसिद्ध आम की पांच वैरायटी कौन सी है, सबसे ज्यादा उगाई जाने वाली आम की किस्में कौन सी है, जानिए हिंदी में।
भारत में आम की अनेकों वैरायटी पाई जाती है मैं आज आपको ऐसी वैरायटी के नाम बताऊंगा जो कम समय में अधिक उत्पादन देती है और जिसके फल पपीते के समान रहते हैं आज मैं आपको उससे पांच वैरियटयों के नाम बताऊंगा।
आम का फल सभी को खाने में अच्छा लगता है परंतु फलों का राजा भी आम ही कहलाता है क्योंकि यह फल सभी को स्वाद में खट्टा मीठा होने के कारण सभी को पसंद होता है तो इसलिए फलों में आम को राजा कहा जाता है।
दोस्तों मैं आज आपको आम की पांच वैरायटी बताऊंगा जो आप उन वैरियटयों को कम पानी , सुस्क के क्षेत्र में आसानी से उगा सकते हो।
आम की पांच विश्व प्रसिद्ध किस में जानिए।
1. सिंधु वैरायटी :- सिंधु वैरायटी के के आम में गुठली नहीं पाई जाती है यह फल स्वाद में सर्वाधिक मीठा होता है और इस वैरायटी के पौधे को शुष्क क्षेत्र में भी उग सकते हैं सिंधु वैरायटी का विकास कोकण क्षेत्र महाराष्ट्र राज्य से माना जाता है इसी के साथ-साथ यह वैरायटी महाराष्ट्र की सर्वश्रेष्ठ प्रसिद्ध वैरायटी मानी जाती है।
2. रूमानी वैरायटी :- रूमानी वैरायटी के आम आकृति में 🍎 सेव के आकार के समान माने जाते हैं, इस आकृति के फल सर्वाधिक गुजरात राज्य में सर्वाधिक पाए जाते हैं रोमानी वैरायटी के आम आकृति में सेव के समान होते हैं और यह वैरायटी सर्वाधिक वर्षा वाले क्षेत्र में पाई जाती है।
3. अल्फांसो वैरायटी :- अल्फांसो वैरायटी को अन्य नाम बदामी नाम या हाफूस नाम से भी जाना जाता है यह वैरायटी निर्यात के लिए सर्वाधिक उपयोगी मानी जाती है क्योंकि इस आम की वैरायटी गुठली सड़ने की समस्या नहीं पाई जाती है इसलिए इस आम की वैरायटी को निर्यात के द्वारा अन्य देशों में राज्यों में भेजा जाता है, यह सर्वाधिक नागपुर महाराष्ट्र में सर्वाधिक उगाई जाने वाली आम की महत्वपूर्ण किस्म है।
4. बॉम्बे ग्रीन वैरायटी :- बॉम्बे ग्रीन वैरायटी को दिल्ली शहर भारत की राजधानी में सरोली के अन्य नाम से भी जाना जाता है यह वैरायटी भारत के उत्तर राज्य मध्य प्रदेश, हरियाणा, पंजाब में सर्वाधिक पाई जाती है बॉम्बे ग्रीन वैरायटी उत्तर भारत में सबसे जल्दी पकने वाली वैरायटी है। इस वैरायटी के फलों में सर्वाधिक विटामिन c पाया जाता है
वह इस वैरायटी के फल आकार में बड़े वे स्वाद में मीठे होते हैं तो इस वैरायटी के फल को उत्तर भारत में सर्वाधिक प्रचलित माना जाता है। फिर वैरायटी किसानों के लिए सर्वश्रेष्ठ मानी गई है क्योंकि यह वैरायटी के फल जल्दी पक जाते हैं और अधिक आमदनी प्रदान करते हैं इसलिए उत्तर भारत में यह वैरायटी सर्वाधिक उगाई जाती है।
5. फेजली वैरायटी :- इस वैरायटी के फल आकार में सर्वाधिक बड़े होते हैं इस वैरायटी का एक ही फल लगभग 1 से 2 किलो का होता है, यह इस वैरायटी के फल भारत में पश्चिमी राज्यों में सर्वाधिक पाए जाते हैं यह वैरायटी सर्वाधिक वर्षा वाला क्षेत्र में उगाई जाती है जहां पानी की समस्या नहीं होती है।
Post a Comment