बैंक हमें घर बनाने के लिए लोन कैसे देगी, घर बनाने के लिए लोन कैसे लें
बैंक से घर बनाने के लिए होम लोन कैसे ले, बैंक से हम लोन कैसे ले सकते हैं प्रक्रिया जानिए
हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा हूं कि बैंक से घर बनाने के लिए हम लोन किस प्रकार ले सकते हैं और किस प्रकार हम को बैंक लोन देगी। तो मैं आज आपको यह प्रक्रिया सारी बताऊंगा कि आपको बैंक किस प्रकार लोन देगी और आपके क्या-क्या डॉक्यूमेंट लोन लेने के लिए अप्लाई करने होंगे तो जानिए दोस्तों।
👉👉WHATSAPP GROUP JOIN 👈👈
हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा हूं कि आप होम लोन इस प्रकार आसानी से ले सकते हो होम लोन के लिए आप अपने क्षेत्र में नजदीकी बैंक एवं अन्य वित्तीय संस्थाओं में जाकर आप होम लोन आसानी से ले सकते हो होम लोन के लिए आवेदन करने से पहले निम्नलिखित बिंदुओं को ध्यान से पढ़ ले।
घर बनाने के लिए होम लोन कैसे लें। Home Loan Kaise Le.
2.आपकी कागजात संबंधी सभी औपचारिकता जानकारी पूरी होनी चाहिए।
3.होम लोन का आवेदन करने से पहले बाजार में उपलब्ध स्कीम और ऑफर्स के साथ-साथ उचित लोन प्रोवाइडर का चयन करें।
4. जो पंजीकृत हो और आपको उचित ब्याज दर पर होम लोन आसानी से प्रोवाइड करवा रहा हो।
5.यदि आप पहले से किसी अन्य लोन का भुगतान कर रहे हैं तो यह बात जरुरी है कि आप उसे होम लोन की किस्तों का भुगतान सही समय पर कर रहे हो।
6.अपनी होम लोन पात्रता की जाँच करें: होम लोन की पात्रता आपके क्रेडिट व्यवहार पर निर्भर करती है। अगर आपका क्रेडिट व्यवहार (Credit Score) और सिबिल स्कोर अच्छा है तो आपको काम ब्याज पर अधिक लोन राशि के साथ होम लोन मिलने की संभावनाएं बढ़ जाती है। और आपको होम लोन अधिक रुपए तक का मिल जाएगा आसानी से।
7.मासिक किश्तों का चयन: होम लोन को बगैर किसी विलम्ब एवं अतिरिक्त शुल्क के सही समय पर पूरा करने के लिए यह जरुरी है कि जब आप होम लोन के लिए आवेदन कर रहे हैं तो आप अपने होम लोन की ऐसी मासिक किश्तों का चयन करें जो आपके लिए उपयुक्त हो। और हमें हम लोन लेने के बाद किस टाइम टाइम पर भरनी होगी नहीं तो आपका होम लोन रिकॉर्ड बैंक के द्वारा खराब हो सकता है।
8.आप उचित ब्याज दर और आने वाली किश्तों की जानकारी होम लोन ईएमआई कैलकुलेटर के माध्यम से प्राप्त कर सकते हैं। और अगर हम होम लोन की किस्त को टाइम पर नहीं भरते हैं तो उसकी सात पेनल्टी के साथ किस्त भरनी होगी।
अतिरिक्त इसके, आप वित्तीय संस्थाओं या बैंक से होम लोन के लिए ऑनलाइन आवेदन भी कर सकते हैं। होम लोन की और जानकारी जानने के लिए आप आधारित वेबसाइट की सहायता से लोन की पूरी जानकारी जान सकते हो https://www.aavas.in पर ऑनलाइन फॉर्म भर सकते है या टोल फ्री नम्बर 1800–20–888–20 पर कॉल करके भी आप होम लोन के लिए आवेदन कर सकते है।
होम लोन लेने के लिए कौन-कौन से डॉक्यूमेंट लगेंगे जानिए, Know which documents are required to take a home loan.
1.आवेदन पत्र (Application form) : 2 पासपोर्ट साइज़ फोटो के साथ,आवेदनकर्ता द्वारा विधिवत भरा हुआ
2.पहचान का प्रमाण (Proof of identification):
3. वोटर आईडी कार्ड
4.पैन कार्ड
5.आधार कार्ड
6. पासपोर्ट
7.ड्राइविंग लाइसें
8.आयु प्रमाण (Age proof): ड्राइविंग लाइसेंस
• वोटर आईडी कार्ड
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट
• 10वीं कक्षा की मार्कशीट
• जन्म प्रमाण पत्र
👉👉 WHATSAPP GROUP JOIN 👈👈
9.निवास प्रमाण (Residence proof)
• ड्राइविंग लाइसेंस
• वोटर आईडी कार्ड
• पैन कार्ड
• आधार कार्ड
• पासपोर्ट
• बैंक पासबुक
• यूटिलिटी बिल
10.आय विवरण (Income statement)
• बैंक पासबुक
• पिछले 3 वर्षों का आईटी रिटर्न,
• पिछले 2 महीनों की पेस्लिप
• एम्पलॉयर से प्रमाणित पत्र
• फॉर्म 16
11.संपत्ति के कागज़ात (Property papers)
• उस प्रॉपर्टी के मूल दस्तावेज़ जिस पर लोन लिया जाना है|
आप अपने घर पर कितना होम लोन ले सकते हो पूरी प्रक्रिया जानिए, अधिक से अधिक कितने रुपए तक का होम लोन ले सकते हो जानिए
1. किसी घर या फ्लैट की कीमत का 10 -20 फीसदी तक डाउन पेमेंट करना पड़ता है। यह हमारे ऊपर होता है कि हम घर पर कितना योगदान कर सकते हैं।
2. इसके बाद प्रॉपर्टी की वैल्यू का 80-90 फीसदी तक लोन मिल जाता है।
3. इसमें रजिस्ट्रेशन, ट्रांसफर और स्टांप ड्यूटी जैसे चार्ज भी शामिल होते हैं। होम लोन लेने के लिए फाइल बनाने के लिए उसमें चार्ज भी लगते हैं।
4. अगर कर्ज देने वाला बैंक 🏦 आपको ज्यादा रकम होम लोन के रूप में अप्रूव कर दे। तब भी जरुरी नहीं कि आप सारी रकम लोन के रूप में लें.
5. प्रॉपर्टी खरीदते वक्त आपको अधिक से अधिक डाउन पेमेंट करना चाहिए।
6. होम लोन लेने के बाद आप उसमें अपने अनुसार हर महीने की किस्त आसानी से बांधे सकते हो
7. जिससे लोन का बोझ कम से कम रहे। होम लोन पर कर्ज देने वाला बैंक लंबी अवधि में आपसे काफी ब्याज वसूलता है, इसका ध्यान रखें.
बैंक से होम लोन लेते समय हमें निम्न बातों का ध्यान रखना चाहिए और मैंने आपको वह सारी बात आपको पर बताती है आप ऊपर जाकर जान ले कि आप को लोन लेने से पहले आपको कौन-कौन सी बात है याद रखनी है।
लोन की न्यूज़ जानकारी की जानने के लिए वेबसाइट को फॉलो करें।
पोस्ट को सभी जगह शेयर कर दे इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक ट्विटर इंस्टाग्राम फेसबुक पर शेयर कर दे।
Post a Comment