मसाला पोटैटो कैसे बनाएं जानिए रेसिपी, masala potato kaise banaen janiye recipe

मसाला पोटैटो किस प्रकार बनाएं जानिए रेसिपी, घर बैठे बनाए 5 मिनट में मसाला पोटैटो 


मसाला पोटैटो घर पर कैसे बनाएं, घर पर मसाला पोटैटो बनाने के लिए कौन-कौन सी चीज लगेगी जानिए।



मसाला पोटैटो बनाने की रेसिपी जानिए।

हेलो आज हम आपको बताने जा रहे हैं कि घर पर आप सिर्फ 10 मिनट में मसाला पोटैटो कैसे बना सकते हो जानिए होटल जैसा स्वाद मसाला पोटैटो आज घर पर बनाते हैं तो चलिए दोस्तों जानिए।

सबसे पहले हमें कुछ आवश्यक सामग्री ले लेनी होंगी।


1. तेल बड़े 3 चम्मच
2. आलू 20 से 25 छोटे आकार के
3. हल्दी 1/4 छोटा चम्मच
4. जीरा पाउडर 1 बड़ा चम्मच
5. लाल मिर्च पाउडर 1 बड़ा चम्मच
6. नमक और पुदीना पाउडर स्वादानुसार
7. चीज थोड़ी सी (पनीर)
8. ऑरेंगेनो और चिल्ली फ्लेक्स सजावट के लिए

चलो दोस्तों अब बनाते हैं हम मसाला पोटैटो तो जानिए मसाला पोटैटो हम किस प्रकार बनाते हैं सिर्फ 10 मिनट में जानिए।

मसाला पोटैटो रेसिपी

हमें मसाला पोटैटो बनाने के लिए सबसे पहले आलूओ को हल्का सा उबालकर लगभग अधपका रखते हुए छीलकर प्लेट में निकाल लेंगे और कढ़ाई या पैन में अब हम तेल को गर्म करेंगे तेल को गर्म होने देंगे और उसमें आलू को हम डाल देंगे जब तक कि आलू सुनहरे या लाल नहीं होने लग जाए जब तक हम आलू को अच्छी तरह पका लेंगे।
और फिर हम आलू में हल्दी जीरा पाउडर नमक और पुदीना सब कुछ डालकर अच्छी तरह से मिलाएंगे और तीन-चार मिनट तक अच्छी तरह से मिलाकर पकाते रहेंग ठीक तरह से पक जाने के बाद जब आंच से उतार देंगे फिर उसमें पनीर घिसे कर डाल देंगे और उसमे ऑरेंगेनो और चिल्ली फ्लेक्स सजावट के लिए डाल देंगे 
 चीजी मसाला पोटैटो को सॉस के परोसे सकते हो या ऐसे ही स्नेक्स की तरह खा सकते हैं।

और दोस्तों अपना मसाला पोटैटो बनकर तैयार हो गया है।

पोस्ट को इंस्टाग्राम व्हाट्सएप फेसबुक पर शेयर कर दे।

Post a Comment

Previous Post Next Post