वर्मी कम्पोस्ट खाद केस बनाया जाता हैं, varmicompost Banane ki vidhi janiye

वर्मी कम्पोस्ट खाद बनाने की विधि जानिए, वर्मा कम्पोस्ट खाद केस बनाया जाता हैं


वर्मी कम्पोस्ट बनाने की विधि जानिए


हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताने जा रहा हूं कि वर्मी कंपोस्ट खाद कैसे बनाया जाता है हेलो दोस्तो आज जाने वर्मी कंपोस्ट खाद बनाने की पूरी विधि वर्मी कंपोस्ट के लिए बड़े क्यारी की लंबाई 40 से 50 फीट और चौड़ाई 3 से 4 फीट रखते हैं लंबाई तथा चौड़ाई को आवश्यकतानुसार कम या ज्यादा कर सकते हैं परंतु वर्मी कंपोस्ट की तैयार हो जाने के बाद सुविधा के लिए 4 फीट तक रखते हैं आवश्यकतानुसार छप्पर के नीचे एक से अधिक क्यारिया बनाई बना सकते हैं।

क्यारी में मामूली , सड़ा गला कचरा ,घास फूस ,बुरा,तिनके, कड़वी, जूट आदि को समय पर 3 इंच की मोटाई में तेल लगाकर बिछोना बनाया जाता है। दोस्तो वर्मी कंपोस्ट खाद में पानी से नमी कर दी जाती है इस बिछावन पर 2 इंच मोटाई की परत कंपोस्ट या गोबर की विस्थापन किया जाता है और इस पद को पुनः पानी से नमी कर दी जाती है जैसा कि केंचुए  ऊपर नहीं आए इस पद पर वर्मी कंपोस्ट जिसमें केंचुए और को कौन होते हैं डाल दी जाती है इस परत के ऊपर गोबर तथा मामूली सड़ा हुआ कचरा कृषि के अपशिष्ट पदार्थ मिलाकर बिछा दिया जाता है

 इस पर इस तरह की परतों की कुल ऊंचाई लगभग 1.4 फीट तक हो जाती है इसको टाटा घास फूस द्वारा ढक दिया जाता है इस ढेर पर समय-समय पर पानी का छिड़काव करते रहते हैं जिससे की केंचुए ऊपर ने आए उचित परिस्थितियों में वर्मी कंपोस्ट 60 दिनों में बनकर तैयार हो जाता है इसके बाद पानी का छिड़कना बंद कर दिया जाता है कर देते हैं जिससे कि वर्मी कंपोस्ट खाद सूखने पर केंचुए जमीन के अंदर चले जाएं उसके द्वारा वर्मी कंपोस्ट खाद बनकर तैयार हो जाता है और इसके द्वारा वर्मी कंपोस्ट को खाद सूखने के बाद इसे छानकर बारीक बनाया जाता है और किसी में खेत में प्रयोग किया जाता है। 

पोस्ट अच्छी लगी हो तो ज्यादा से ज्यादा शेयर करे।

Post a Comment

Previous Post Next Post