PANEER KI SABJI, पनीर की सब्जी कैसे बनाई जाती है जानिए पूरी रेसिपी, पूरी हिंदी में

Paneer ki sabji kish prakar banaen, paneer ki sabji kaise banaen janiye, हिंदी में 


पनीर की सब्जी कैसे बनाएं, पनीर की सब्जी किस प्रकार बनाएं पूरी विधि जानिए, हिंदी में 


   हेलो दोस्तों आज की नई रेसिपी तो मैं आपको बताऊंगा कि सिर्फ 30 मिनट में आप घर पर बना सकते हैं होटल जैसी शाही पनीर तो पोस्ट को पूरी पढ़ना बीच में मत छोड़ना, 
शादी हो या त्योहार हर घर में बनती है पनीर की सब्जी आज हम बनाने जा रहे हैं  पनीर की  सब्जी का नाम सुनकर मुंह में पानी आ जाता है तो देखते हैं आज पनीर सब्जी किस प्रकार बनती है इतनी स्वादिष्ट तो हलवाई भी नहीं बनाता आज हम बनाएंगे घर पर जाने कैसे, आप इसे घर पर बनाकर ट्राई करें

पनीर की सब्जी बनाने के लिए आवश्यक सामग्री

1. 200 ग्राम पनीर
2. 2 बारीक कटे प्याज
3. 3 पिसे हुए टमाटर
4.1 बारीक कटी हरी मिर्च
5. आधा चम्मच अमचूर पाउडर
6. 1 चम्मच धनिया पाउडर
7. सूखी मेथी के पत्ते
8. अदरक और लहसून पिसा हुआ
9. 1 चम्मच लाल मिर्च
10. आधा चम्मच गर्म मसाला
11.स्वादानुसार नमक
12.1 छोटा चम्मच जीरा
13. 2-3 इलायची
14. 3-4 बङे चम्मच तेल
15. 4-5 चम्मच क्रीम
16. बारीक कटा हरा धनिया

Paneer Ki Sabji Recipe Ful Hindi (पनीर की सब्जी बनाने की विधि)

1. सबसे पहले एक लोहे की कढ़ाई लेंगे और उसमें तेल डाल देंगे।
2. तेल को गर्म होने देंगे गर्म होने के बाद तेजपात के पत्ते जीरा और इलायची डाल देंगे और लहसुन
3. जब जीरा अच्छी तरह से भूल जाए तो हम कटी हुई प्यार डाल देंगे।
4. हम प्याज को लाल होने तक भूलेंगे
5. 2 मिनट बाद हम इसमें लहसुन और अदरक पिसा डालकर हरी मिर्ची डाल देंगे
6. अब हम सारी चीजों को अच्छी तरह भूलेंगे
7. हम इसमें हल्दी धनिया पाउडर और लाल मिर्च पाउडर डाल देंगे
8. जैसा कि यह मसाले पाक जाने के बाद पिसा हुआ टमाटर और स्वाद अनुसार नमक डाल देंगे
9. अब हम इसे अच्छे से मिक्स करेंगे।

10.  फिर हम इसमें पनीर डाल देंगे और इसे मिक्स अच्छी तरह करेंगे।

Paneer ki sabji in Hindi (पनीर की सब्जी को केसे पकाए)

1. हम इसे 3-4 मिनट तक पकाएं।

2. हम इसमें 1 कप गर्म पानी डाल देंगे।

3. जब सब्जी गाढ़ी होने लगे तो इसे चिमचे की सहायता से चलाते रहे।

4. अब हम पनीर मे क्रीम डालेंगे।

5. अगर आपके पास क्रीम नहीं है तो आप मलाई का इस्तेमाल भी कर सकते है।

6. अब हम पनीर मे गर्म मसाला और सूखी मेथी डाल देंगे और अच्छे मिक्स कर देंगे।

7. अब हम पनीर 5-6 मिनट पका लेंगे।

8. 6-7 मिनट बाद हम पनीर पर हरा धनिया डाल देंगे।

9. अब हमारी पनीर की सब्जी बिल्कुल तैयार हो गई हैं

पनीर की सब्जी को केसे पेश करे जानिए हिन्दी में 

1. पनीर की सब्जी को कटोरी में निकालें लेगे 

2. सब्जी के ऊपर बारीक कटा धनिया डाले देगे।

3. सब्जी में 2 लाल मिर्च लगाकर आप इसे टेबल पर पेश करे ।

पोस्ट को ज्यादा से ज्यादा शेयर करें अभी को अपने यार दोस्त को जो वे भी बना सके पनीर की सब्जी।


             

Post a Comment

Previous Post Next Post