पालक की खेती कब की जाती है, palak ki kheti kab ki jaati Hai, पूरी जानकारी जानिए हिंदी में

किसानों को पालक की खेती कब करनी चाहिए, किसानों को पालक की खेती किस प्रकार करनी चाहिए

पालक की खेती किस प्रकार करें जिससे ज्यादा उपज प्राप्त हो, पालक के खेती कब करनी चाहिए।


पालक का वनस्पतिक नाम क्या है, पालक का वानस्पतिक नाम  oleracea) अमरन्थेसी कुल का फूलने वाला पादप है, जिसकी पत्तियाँ एवं तने शाक के रूप में खाये जाते हैं। पालक में खनिज लवण तथा विटामिन पर्याप्त मात्रा में मिलते हैं, किंतु ऑक्ज़ैलिक अम्ल की उपस्थिति पर्याप्त मात्रा में उपस्थित होता है।

पालक का बोने का उचित समय जानिए


हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगा कि किसानों भाइयों और बहनों के लिए कि हमें पालक की खेती कब वे किस प्रकार करनी चाहिए जो कि पालक की पैदावार हमें ज्यादा प्राप्त हो सके, तो मैं आपको इस पोस्ट में पालक की खेती हमें कब करनी चाहिए, और किस प्रकार करनी चाहिए मैं आज आपको बताऊंगा।

पालक की खेती करने के लिए उपयुक्त समय दिसंबर का महीना माना जाता है जिसमें पालक की खेती में अधिक उपज प्राप्त होती है, उचित वातावरण में पालक की खेती वर्ष पर भी की जा सकती है पालक की फसल से अच्छा उत्पादन प्राप्त करने के लिए बुवाई जनवरी वे फरवरी, जून-जुलाई और सितंबर-अक्टूबर में भी की जा सकती है, 
और किसानों भाइयों आपको बताऊंगा कि पालक की खेती के लिए उपयुक्त पानी की सुविधा होनी जरूरी है क्योंकि पालक में हर तीसरे या चौथे दिन पानी देना आवश्यक होता है क्योंकि गर्मियों के दिनों में पालक को हरा रखना जरूरी होता है इसलिए हमें हर तीसरे चौथे दिन पानी देना आवश्यक होता है

पालक के लिए कौन सी मिट्टी आवश्यक होती है।

किसानों पालक के लिए बलुई एवं दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है जिसमें पानी की नामी कम से कम 5 या 6 दिन तक बनी रहे और जो पानी का अधिक शोषण कर सके वह मिट्टी पालक के लिए सर्व उपयोगी होती है इस प्रकार हमें पालक की खेती करने के लिए हमें मिट्टी को अच्छी तरह से 3 से 4 बार जताई करवानी चाहिए जिससे पालक की उपज बढ़िया प्राप्त होती है और अधिक उपज आती है जिससे आमदनी में बढ़ोतरी होती है

पालक में हमें खाद बीज कब देना चाहिए।

हेलो किसान भाइयों जब पालक कम से कम 20 या 25 दिन का हो जाता है जब हमें पालक में यूरिया एवं वर्मी कंपोस्ट या कुड़ी का खाद डालना चाहिए जिससे हमारे पालक में हरियाली एवं पत्ते बढ़िया आए और पालक की उपज बढ़िया प्राप्त हो सके हमें इस प्रकार हमें पालक में खाद डालना चाहिए

पालक में हमें निराई गुड़ाई कब करनी चाहिए।

हेलो किसान भाइयों जब पालक में दो या तीन पानी लग जाए जब पालक हमें छोटे-छोटे खरपतवार दिखने लगते हैं हमें तो हमें पालक में निराई गुड़ाई करनी चाहिए, इस प्रकार पालक में अवांछित पौधे मतलब खरपतवार होते हैं उन्हें पालक से हमें अलग कर देना चाहिए उखाड़ कर नहीं तो खरपतवार मिट्टी का पोषक तत्व को अपनी और आकर्षित कर उनका पोषण कर लेते हैं जिससे पालक को पोषण नहीं मिलने के कारण पालक या तो सूख जाएगा या मुरझा जायेगा इस प्रकार में हमें पालक में निराई गुड़ाई करनी चाहिए हर हफ्ते में।

पालक मे कब पानी देना चाहिए जानिए।

हेलो किसान भाइयों हमें पालक में रात्रि को पानी देना चाहिए जिससे पानी की नमी जमीन के नीचे तक जाएं, जब हम दिन में पानी देते हैं तो वह नमी ऊपर की ओर चढ़ती है तो उससे पालक 2 या 3 दिन में सूख जाता है और जब हम रात्रि को पानी देते हैं तो वह हैं कम से कम 8 या 9 दिन में जाकर सूखता है जिससे हमारी पानी की बचत भी होती है और पानी कम देना पड़ता है इस प्रकार हमें पानी देना चाहिए

पालक की उपयुक्त किस्म कौन-कौन सी है और कौन सी उपयुक्त है आज हम आपको बताएंगे

हेलो किसान भाइयों आज मार्केट में बहुत सी पालक की किस में बिकती हैं जैसे कि आल ग्रीन, पूसा हरित, पूसा ज्योति, बनर्जी जाइंट, जोबनेर ग्रीन हैं। जबकि पालक की उपयुक्त किस्में में यह मानी जाती है पूसा हरित, पूसा ज्योति, आदि यह प्रमुख इस पालक की मानी जाती है जो कम समय में अधिक उपज पैदा करती हैं

पालक की खेती कौन से मौसम में करनी चाहिए जानिए

हेलो किसान भाइयों हमें पालक की खेती दिसंबर के महीने में अधिक सर्दी रहती है परंतु पालक की खेती सर्वाधिक की जाती है इसमें मैं तो पालक खराब ने होता है ना गलेता है और ने ज्यादा पानी देने की समस्या होती है इस प्रकार दिसंबर के महीने में पालक की खेती प्रयुक्त मानी जाती है, और पालक की खेती जून-जुलाई में भी की जाती है इस इस मौसम में पालक की खेती करना बहुत मुश्किल होता है क्योंकि इस मौसम में हर तीसरे चौथे दिन पालक में पानी देना खाद देना आदि आवश्यक होता है यही तो पालक सूख जाएगा।

पालक की उपज हमें कितनी प्राप्त होती है 

हेलो किसान भाइयों प्रति हेक्टेयर मैं कम से कम 500 से 600 प्रति क्विंटल उपज प्राप्त होती है पालक की उपज प्राप्त होती है

पालक का बीज दर कितना होना चाहिए जानिए

हेलो किसान भाइयों हमें प्रति हेक्टेयर में कम से कम 100 से 200 किलो बीज की आवश्यकता होती है पालक को बोने के लिए हम छिटकवा विधि का उपयोग करते हैं जो पालक बोने में सर्वाधिक उपयोग होती है

हेलो किसान भाइयों पोस्ट को और अपने प्यारे भाइयों को शेयर कर दे जो वह भी पालक की बोने की विधि को जान सके धन्यवाद किसान भाइयों।

Post a Comment

Previous Post Next Post