वेज चाऊमीन कैसे बनाई जाती है, यहां पर जाने पूरी रेसिपी, चाऊमीन बनाने की पूरी जानकारी यहां पर दी गई है,

हम बताएंगे आपको वेज चाऊमीन कैसे बनाई जाती है सिर्फ 2 मिनट में, चाऊमीन बनाने का सबसे सरल तरीका 


चाऊमीन कैसे बनाई जाती है मैं आज आपको बताऊंगा सिर्फ 2 मिनट में आप चाऊमीन बना लेंगे


चाऊमीन बनाने की सामग्री यहां पर नीचे दी गई है

• दो पैकेट नूडल्स
• 2 लीटर पानी लेना है
• दो चम्मच नमक
• 2 टेबलस्पून ऑयल
• और चाऊमीन को उबाल

वेज चाउमीन रेसिपी के लिए आवश्यक सामग्री

• 2 tbsp ऑयल
• दो मीडियम साइज फटी हुई प्याज बारीक
• 5 से 6 लहसुन की कली बारीक कटी हुई
• 3 या 4 हरी मिर्च कटी हुई बारीक
• एक अदरक का टुकड़ा बारीक कटा हुआ
• एक लाल शिमला मिर्च बारीक लंबी केटी हुई
• एक गाजर लंबी कटी हुई बारीक
• पत्ता गोभी कटी हुई बारीक
• उबली हुई चाउमीन 
• 1 से 2 टेबल स्पून रेड चिली सॉस
•  एक से 4 टेबल स्पून ग्रीन चिल्ली सॉस
• प्याज के पत्ते बारी कटे हुए

सांस मिक्चर के लिए आवश्यक सामग्री

• 1 टेबलस्पून बिगर सफेद सिरका
• एक टेबल स्पून रेड चिली सॉस
• एक टेबल स्पून ग्रीन चिली सॉस
• 1 टेबलस्पून सोया सॉस
• एक से 2 टेबलस्पून पीसी चीनी

चाऊमीन मसाला मिक्सर

• एक से 2 टेबलस्पून गरम मसाला
• 1 से 3 टेबल स्पून दगी लाल मिर्च पाउडर
• नमक का स्वाद अनुसार
• हरे प्याज पत्ता के छिलके बारीक कटे हुए

वेज चाउमीन बनाने की विधि पूरी जानकारी

हेलो दोस्तों मैं आज आपको बताऊंगा कि चाऊमीन किस प्रकार बनाई जाती है तो आप पोस्ट को पूरी देखना जैसे सिर्फ आप 2 मिनट में चाऊमीन बना सके आसानी से हम चाऊमीन को दो आसान स्टेप में बनाएंगे  चाऊमीन को बोलेंगेवा लेंगे और दूसरा कढ़ाई में सब्जियों के साथ वेज चाऊमीन तैयार करेंगे इसलिए बनाते हैं यह हल्दी और टेस्टी भेज चाऊमीन है

स्टेप फर्स्ट 1 = पैकेट नूडल उबालकर आज चाऊमीन बनाते हैं

हेलो दोस्तों चाऊमीन बनाने के लिए हमें सारी चीज तैयार करनी जरूरी है तो देखो दोस्तों क्योंकि कढ़ाई गर्म होने के बाद हम  तैयारी नहीं कर पाएंगे चाऊमीन कैसे बनाए चलिए जानते हैं 
देखो दोस्तों एक बड़ा बर्तन लेकर उसमें पानी को उबालने के लिए रख देना है और साथ ही दो चम्मच नमक और दो चम्मच रिफाइंड ऑयल डाल देना है और दोनों पैकेट नूडल्स के पैकेट पानी में डाल देना है उन्हें 6 से 7 मिनट तक उबालना है जब तक नूडल उबल रहे हैं तब तक हम सारी सब्जियां काट लेनी है सब्जियों को काटने के बाद चाऊमीन मैं सॉस और मसाला भी मिला देना है जिससे चाऊमीन चिपक नहीं जाए

और दोस्तों नूडल उबालने के बाद पानी से अलग कर ले छानकर और चाऊमीन को ठंडे पानी से हमें धोना चाहिए  जैसे सेटार्च साफ हो जाए और हमें थोड़ी देर शाम इनको ठंडे होने के लिए रख देना है

स्टेप 2 चाऊमीन कैसे बनती है चाऊमीन बनाने की विधि पूरी है देखिए

हेलो दोस्तों हमें एक लोहे की शादी कढ़ाई लेनी है उसे गर्म करने के लिए रख देना है और उसमें ऑयल डाल देना है ऑल डालने के बाद उसमें कटी हुईं प्याज थोड़ी गर्म होने दे  उसमें अदरक और लहसुन हरी मिर्च डालकर 1 मिनट तक भूले बढ़िया तेरे 

इसके बाद हमें सारी सब्जियों को डालकर 1 मिनट तक भूलना है अब हमें कढ़ाई में नूडल के साथ सब्जियों को डालकर बढ़िया तरह भूलना है और सभी मसालों तथा सब्जियों को डालकर अच्छी तरह से पकाए 1 से 2 मिनट तक पकाने के बाद आपकी चाऊमीन बनकर तैयार हो जाएगी आज आप पे चाऊमीन गर्म गर्म सेवन करें
हेलो दोस्तों जिस प्रकार मैंने आपको चौमिन बनाया बनाने की प्रक्रिया बताइए जिससे आप ही चाऊमीन सिर्फ 2 मिनट में बनकर तैयार हो जाएगी आप इस प्रकार चाऊमीन बना है और हमें भी खिला है धन्यवाद दोस्तों बस इतना ही

पोस्ट अच्छी लगी हो तो आपके यार दोस्तों को शेयर कर दे जो वह भी चाऊमीन आसानी से बना ले धन्यवाद दोस्तों









Post a Comment

Previous Post Next Post