बाजरा कब बोना चाहिए, bajara kab bona chahie, बाजरे की खेती कब करनी चाहिए जानिए

बाजरे की खेती किस मौसम में करनी चाहिए, बाजरे की खेती के लिए कौन सी मिट्टी आवश्यकता होती है

बाजरे में कौन सा कैल्शियम पाया जाता है, बाजरे की कौन सी किस्म उपयुक्त होती है, जानिए किसान भाइयों


बाजरे का वनस्पतिक नाम पैनीसिटम टाइफौइड्स

हेलो किसान भाइयों आज जानिए के बाजरे की खेती हमें किस प्रकार करनी चाहिए और किस मौसम में करनी चाहिए मैं आज आपको बताऊंगा बाजरे की खेती तो बाजरे की बुवाई मध्य जुलाई से मध्य अगस्त तक कर देना चाहिए, बुवाई 50 सेंटीमीटर लाइन से लाइन की दूरी पर 4 सेंटीमीटर गहराई पर करना चाहिए इसकी बुवाई छिड़काव विधि से भी कर सकते है, हमारे राजस्थान में तो बाजरे छिटकवा विधि के द्वारा बोया जाता है, और राज्यों में मशीनों द्वारा भी बोया जा सकता है

बाजरे बोने का उचित समय या मौसम कौन सा है जानिए।


हेलो किसान भाइयों जुलाई या मध्य अगस्त में बाजरे की बुवाई करना शुरू कर देते हैं और बाजरा बोने के लिए हमें कुछ बातों का ध्यान रखना चाहिए
मृदा नमी युक्त होनी चाहिए या  बरसात होने के बाद बाजरा बोना चाहिए
मृदा बलुई एवं दोमट मृदा होनी चाहिए जिसमें बाजरा की पैदावार बहुत अच्छी होती है
मृदा में कुड़ी के खाद को डालना चाहिए जिससे मृदा में उपयुक्त पोषक तत्वों की मात्रा बनी रहे 

बाजरे की उपयुक्त किस्में में कौन-कौन सी है


आई.सी.एम्.बी 155.
डब्लू.सी.सी. ...
आई.सी.टी.बी. 8203 एवम राज 171 है |
संकर प्रजातियों में पूसा 322.
पूसा 23 एवम आई.सी ऍम एच्. 441.
पायोनियर बाजरा बीज 86m90.
पीओनिर 86 एम 88 और 86 एम 84 / Pioneer 86M88 or 86M84.
Bayer 9444 / बायर 9444 हाइब्रिड बाजरा का बीज

बाजरे में हमें निराई गुड़ाई कब करनी चाहिए

बाजरे में हमें निराई गुड़ाई 25 से 30 दिन बाद करनी चाहिए जिससे बाजरे में से खरपतवार को निकाला जा सके और बाजरे की उपज अधिक पैदा हो वह पेड़ झुर्री धार व लंबे बड़े और पेड़ बड़े आकार में पहले इस प्रकार में निराई गुड़ाई करनी चाहिए बाजरे में

बाजरे में पानी कब देना चाहिए जानिए किसान भाइयों

बाजरे में हमें पहला पानी पहली निराई गुड़ाई के बाद देना चाहिए जिससे कि निराई गुड़ाई से कोई पौधा उखड़ जाए तो पानी देने से वह फिर हरा भरा हो जाता है इसलिए हमें पहले निराई गुड़ाई के बाद देना चाहिए और दूसरा पानी हमें कम से कम 2 या 3 सप्ताह बाद देना चाहिए और तीसरा पानी हमें बाली निकलते समय देना चाहिए जिससे बालियां बड़ी हुए लंबी हुए मोटे दाने बने हमें बाजरे में पानी देना चाहिए इस समय

कीट पतंगों से बचने के लिए उपयुक्त दवाई कौन सी है जानिए

बाजरे में हमें मेलाथियान प्रति हेमल का छिड़काव करना चाहिए जिससे कीड़े कीटों से बचा जा सके कीट पतंगों से बचने के लिए ट्राइजोफॉस 40 ई.सी. 1 लीटर प्रोफेनॉफोस 50 ई.सी. 1 लीटर (2 मिली दवा प्रति लीटर पानी का घोल बनाकर) प्रति हैक्टेयर खड़ी फसल पर छिड़काव करें। हमें इस दवाई का छिड़काव करना चाहिए

बाजरे में हमें खाद एवं उर्वरक कब देना चाहिए

बाजरे में हमें खाद एवं उर्वरक कम से कम 30 या 35 दिन बाद देना चाहिए जब बाजरा घुटनों तक आ जाए जब हमें खाद एवं उर्वरक देना चाहिए और खाद उर्वरक देने के बाद हमें बाजरे में पानी देना चाहिए जिससे बाजरा जले नहीं और हरा भरा रहे बाजरा

बाजरे में कितने उपज पैदा होती है जानिए

बाजरे में प्रति हेक्टेयर(4 बीघा ) 200 से 250 प्रति क्विंटल उपज प्राप्त होती है और बाजरे की अच्छी पैदावार होने के कारण 300 से 350 प्रति क्विंटल उपज भी प्राप्त हो जाती है

खेत में कितना बाजरा बोना चाहिए जानिए।

बाजरे को प्रति हेक्टेयर 10 से 15 किलो बोना चाहिए जिससे बाजरा ने तो गहरा होगा और मैं ज्यादा बेगल
 इससे बाजरे की अच्छी पैदावार होगी किसान भाइयों पोस्ट को अपने यार दोस्तों को भी शेयर कर दो जो वह भी इन विधि को जान सके बाजरा बोने से पहले।






Post a Comment

Previous Post Next Post